विज्ञापन

US Elections 2024: भारतीय समयानुसार इस समय शुरू होगी वोटिंग, डोनाल्ड ट्रंप या कमला करेंगी दंग?

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज, 5 नवंबर को होना है. भारतीय समयानुसार इस चुनाव को देखने का समय अलग होगा. आइए आपको बताते हैं कि आप इस चुनाव को कब और कैसे देख सकेंगे. साथ ही, अमेरिका में चुनाव हर बार मंगलवार को ही क्यों होता है, इसके बारे में भी बताएंगे.

US Elections 2024: भारतीय समयानुसार इस समय शुरू होगी वोटिंग, डोनाल्ड ट्रंप या कमला करेंगी दंग?
US President Elections 2024: भारत में इस समय देख सकते हैं अमेरिका का मतदान

US President Elections 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, 5 नवंबर को होगा. यह चुनाव अमेरिका का 60वां राष्ट्रपति चुनाव है. इसके जरिए अमेरिकी नागरिक अपना राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति (President and Vice President Election) चुनेंगे. बता दें कि दोनों का कार्यकाल 4 साल का होता है. इस बार रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) मैदान में हैं. दूसरी तरफ, डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को राष्ट्रपति और टिम वाल्ज़ (Tim Walz) को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना है. कमला हैरिस भारत से आती है.

इस समय होगा अमेरिका में इलेक्शन 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को है. अमेरिका समयानुसार मतदान सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा. अगर भारतीय टाइमिंग की बात करें, तो इसे 5 नवंबर को शाम 4:30 बजे से 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे तक देखा जा सकेगा. बता दें कि 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. अगर 20 जनवरी को संडे पड़ता है, तो नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 21 जनवरी से शुरू होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

मंगलवार को ही क्यों होती है अमेरिका में वोटिंग?

शायद आपको पता न हो, लेकिन अमेरिका में हर 4 साल बाद नवंबर के पहले मंगलवार को ही वोटिंग होती है. अगर नवंबर की शुरुआत का पहला दिन मंगलवार होता है, तो भी इस दिन चुनाव नहीं कराए जाते. ऐसे इसलिए है क्योंकि अमेरिका में जब 1845 में सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का कानून बना था, तब ज्यादातर लोग खेती-किसानी करते थे. नवंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के पास खाली समय रहता था. इसलिए वोटिंग के लिए नवंबर महीना फिक्स कर दिया गया. 

कुल इतनी पॉलिटिकल पार्टीज मैदान में

अमेरिका में वैसे तो कई राजनीतिक पार्टियां हैं. लेकिन, वहां के ज्यादातर लोग डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी को ही जानते हैं. ये दोनों सबसे पुरानी पार्टियां हैं और इलेक्शन प्रोसेस में ये दोनों ही असरदार साबित होती हैं. इसके अलावा अमेरिका में ग्रीन पार्टी, लिबर्टेरियन पार्टी और कॉन्स्टिट्यूशन पार्टी सिर्फ नाम के लिए चुनाव लड़ते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस दिन घोषित किए जाएंगे नतीजे

अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग के बाद नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के नामों के लिए गिनती शुरू हो जाएगी. न्यूज चैनल्स अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के विजेता का नाम जैसे-जैसे काउंटिंग पूरी होगी बताते रहेंगे, लेकिन हर राज्य के वोट काउंट होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. अंतिम निर्णय में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया गया, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का फैसला

अमेरिका में क्यों नहीं इस्तेमाल होते EVM मशीन

अमेरिका में पहले कुछ समय EVM से वोटिंग हुई. लेकिन हैकिंग और विदेशी दखल के डर से EVM उतते भरोसेमंद साबित नहीं हुए. 2008 के बाद से EVM के इस्तेमाल में गिरावट होने लगी. वोटिंग के लिए बैलेट पेपर को तवज्जो मिलने लगी. आज सिर्फ 5% हिस्से में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल होता है. बाकी 95% इलाकों में बैलट पेपर या बैलट मार्किंग डिवाइस से वोटिंग होती है.

ये भी पढ़ें :- Raipur South By Polls: भाजपा और कांग्रेस का बूथ मैनेंजमेंट पर खास फोकस, मंत्री और पूर्व मंत्रियों को दी गई जिम्मेवारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close