
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें पूरा देश अभी भी प्यार करता है. उनकी बाइक और कार कलेक्शन जगजाहिर है. अभी भले ही माही टीम इंडिया में नहीं खेल रहे हैं, मगर अभी भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग तड़पते हैं. आईपीएल में हमने देखा कैसे धोनी की एक झलक देख लोग चीखने-चिल्लाने लगते थे. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माही अपनी विंटेज कार की मदद से रांची की सड़क पर गर्दा मचा रहे हैं.
देखें वीडियो
MS Dhoni driving 1973 Pontiac Trans Am SD-455 in Ranchi. pic.twitter.com/LQANMJXWwg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
यूं तो इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी रोल्स रॉयस रैथ चलाते दिखाई दिए थे, जो कि एक लग्जरी सेडान कार थी. बताया जा रहा है कि, यह मॉडल 1975 से 1980 के बीच डिमांड में था. महज 27 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एमएस धोनी 1973 की विंटेज कार कपोंटिएक ट्रांस एम एसडी-455 चलाते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. वैसे धोनी इस कार में वाकई में बहुत ही ज़्यादा कूल लग रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.