क्या बार ऐसा होता है कि हम घर में काली बैठे होते हैं. सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो देखते-देखते बोर हो जाते हैं. ऐसे में हम कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही में देखा गया है कि लोग सोशल मीडिया पर पजल या गणित के सवाल भी पूछते हैं. एक तरह से ये टेस्ट होता है. अगर आपको भी मैथ के सवाल को हल करने का शौक है तो आप कोशिश कर सकते हैं.
गणित के सवाल को देखें.
ऐसे सवाल को हल करना मुश्किल नहीं
सोशल मीडिया पर मैथ के ऐसी ही एक ब्रेन टीजर को Mathcine नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. फोटो में ऊपर आइंस्टीन की फोटो लगी है और नीचे बेहद आसान सा दिखने वाला सवाल है. कुछ मासूम लोग इसे आसान समझ कर तुरंत जवाब दे देंगे, लेकिन जो मैथ के सिपाही हैं उनका जवाब कुछ अलग ही होगा. अब आप सोचेंगे कि ऐसा भला कौन सा मुश्किल काम है, लेकिन ये वाकई मैथ का जाना पहचाना रूल है, जिसे मैथ के पुरोधा ही समझ सकते हैं. सवाल में पूछा गया है, 3+5-2×3, इस सवाल के साथ दो जवाब भी दिए गए हैं 18 और 2...आपको बताना है सही जवाब.