![India's Got Latent : अश्लील बयान वाले मामले में पुलिस स्टेशन पहुंची अपूर्वा मुखीजा, दर्ज कराया बयान India's Got Latent : अश्लील बयान वाले मामले में पुलिस स्टेशन पहुंची अपूर्वा मुखीजा, दर्ज कराया बयान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/d65ja6bg_mp-news-_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
India's Got Latent News : समय रैना (Samay Raina) के शो में माता-पिता पर किए गए रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के अश्लील कमेंट्स को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. इस बीच कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) मंगलवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. The Rebel Kid के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा को India's Got Latent में You Tuber - Podcaster रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया. अपूर्वा मुखीजा अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई (Mumbai) के खार (Khar) पुलिस स्टेशन पहुंचीं. अपूर्वा को दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया. मालूम हो कि इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में भी FIR दर्ज कराई गई है.
![फोटो - अपूर्व मखीजा फोटो - अपूर्व मखीजा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/a3u2aqd_mp-news-_625x300_12_February_25.jpeg)
फोटो - अपूर्व मखीजा
अश्लील बयान वाले मामले ने पकड़ा तूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इसे लेकर नाराजगी जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि You Tuber समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य सेलिब्रिटीज ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) का दुरुपयोग किया है. उन्होंने आगे कहा है कि यूट्यूब पर चलने वाले India's Got Latent शो में सिर्फ अश्लील शब्दों की भरमार है. लोग एक-दूसरे को अपशब्द कहते हैं. यह ऐसा शो है, जिसे पूरे परिवार साथ में बैठकर नहीं देख सकता है. शो में कॉमेडी के नाम पर गालियां दी जा रही हैं. हाल ही में जो एपिसोड आया है, उसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे दोहराया भी नहीं जा सकता. जिसके बाद पुलिस से शिकायत करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
और किस-किस को भेजा गया समन ?
इधर, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया को भी समन भेजा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे. जानकारी के अनुसार उन ज्यूरी को भी समन भेजा गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं.
ये भी पढ़ें :
India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं! इंदौर के थाने में हुई शिकायत
Controversy : ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने मामला?
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कड़ी निंदा
मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. NCW (National Commission for Women) की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है. कुछ लोगों के हाल ही में किए गए कमेंट्स बेहद खराब थे और हम राष्ट्रीय महिला आयोग के तौर पर कड़ी निंदा करते हैं. हमने उन लोगों को समन भेजा है और उन्हें आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है. हम इस पर कार्रवाई करेंगे और ऐसी टिप्पणियों या हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें :
Rahul Gandhi के खिलाफ विवादित बयान, अब BJP नेताओं के खिलाफ MP में कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR