
Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Talent) को लेकर समय रैना (Samay Raina) इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सी में बने हुए हैं. जहां बीते दिनों उनके शो में काफी बवाल हो गया था. जिसके बाद समय ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए थे. इन दिनों समय इंडिया से बाहर हैं, जहां वह अपने लगातार शोज कर रहे हैं. जहां समय के फैंस भी उनके बारे में अपडेट लेने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. जहां समय ने अपने इंडिया टूर को लेकर फैंस को एक बड़ा अपडेट दिया है. बता दें, यह खबर उनके फैंस के लिए सही नहीं है. आखिर वह खबर है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
पोस्ट किया शेयर
समय रैना सोशल मीडिया पर अपने शोज को लेकर लगातार अपडेट देते हैं. उन्होंने अपने इंडिया टूर को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया है. साथ यह भी बताया है कि वह टिकट के पैसे भी वापस देंगे. जहां समय ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि हेलो गाइज, मैं अपने इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं. इसके साथ ही इन्होंने हाथ जोड़ने वाली और हार्ड इमोजी पोस्ट की है. जहां समय का शो पोस्पोन्ड होने के बाद उनके फैंस काफी दुखी है और इंडिया में उनके होने वाले शो का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Photo Credit: taken from social media
कनाडा में हैं समय रैना
इन दिनों समय रैना इंडिया में नहीं हैं, वह कनाडा में अपने शोज कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनके शोज के विडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. कुछ दिनों पहले समय का दिल्ली में शो होने वाला था, अब उनका शो पोस्टपोन कर दिया गया है. बीते दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील कमेंट किया था. जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. जहां से इस शो का विरोध होना शुरू हो गया. इस मामले में रणवीर को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी.
ये भी पढ़ें : इस शुक्रवार को रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, लगेगा कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का