मध्यप्रदेश के विदिशा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां 82 साल की बुजुर्ग महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. 82 साल की बुजुर्ग महिला की 7 संतानें हैं, इसके बाद भी वह बेसहारा है. उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग महिला की बेटी ही उसे वृद्धाश्रम के बाहर सड़क पर छोड़कर चली गई. बेटी अपनी मां को छोड़कर वहां से अचानक गायब हो गई.