छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों का सब्र टूट गया है. पिछले 8 महीनों से भुगतान न मिलने और GST व रॉयल्टी को लेकर हो रही मनमानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 17 हज़ार ठेकेदार सभी निर्माण कार्य बंद कर देंगे और निविदाओं का बहिष्कार करेंगे.