Guna 20 Bhuja Mata Temple: गुना के इस मंदिर में माता की हैं 20 भुजाएं, जानें कैसा है रहस्य?

  • 8:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2025

मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित 20 भुजा माता का मंदिर अपनी अद्भुत और रहस्यमयी प्रतिमा के लिए देशभर में प्रसिद्ध है! इस मंदिर में विराजमान माता की प्रतिमा में 20 भुजाएं बताई जाती हैं, लेकिन यहां आने वाला हर भक्त एक अनोखे अनुभव से गुजरता है. जब भी कोई माता की भुजाओं को गिनने की कोशिश करता है, तो उन्हें कभी 16, कभी 17, कभी 18, तो कभी 19 भुजाएं ही नजर आती हैं. बहुत कम भक्तों को ही माता की सभी 20 भुजाएं दिखाई देती हैं!

संबंधित वीडियो