मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित 20 भुजा माता का मंदिर अपनी अद्भुत और रहस्यमयी प्रतिमा के लिए देशभर में प्रसिद्ध है! इस मंदिर में विराजमान माता की प्रतिमा में 20 भुजाएं बताई जाती हैं, लेकिन यहां आने वाला हर भक्त एक अनोखे अनुभव से गुजरता है. जब भी कोई माता की भुजाओं को गिनने की कोशिश करता है, तो उन्हें कभी 16, कभी 17, कभी 18, तो कभी 19 भुजाएं ही नजर आती हैं. बहुत कम भक्तों को ही माता की सभी 20 भुजाएं दिखाई देती हैं!