Barwani News: बड़वानी जिले में हो रही लगातार बारिश अब किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है. कपास, मक्का और सोयाबीन जैसी फसल पक कर तैयार है. लेकिन, मौसम की करवट के बाद जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. खेतों में जलजमाव होने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे किसान परेशान है. बड़वानी जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर तलवाड़ा बुजुर्ग गांव के खेतों से होकर निकली नहर के कारण भी किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. गांव के किसान राकेश मुकाती ने बताया कि नहर के निर्माण के बाद से बारिश के मौसम में नहर का पानी उनके खेतों में आकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. किसानों का कहना है कि समय पर नहरों की साफ-सफाई नहीं होती. इसमें गाद जमी रहती है जिसके चलते पानी का बहाव खेतों की ओर हो जाता है