विश्व हृदय दिवस पर जानें युवाओं में तेजी से बढ़ते हार्ट अटैक के मामले. हाल ही में खरगोन में गरबा करते हुए 19 साल की सोनम की मौत ने एक बार फिर इस गंभीर मुद्दे पर बहस छेड़ दी है. पिछले 40 सालों में हार्ट अटैक की दर 8% से बढ़कर 11% हो गई है, जिसमें 11% मरीज 40 साल से कम उम्र के होते हैं. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि खराब खानपान, बिगड़ती जीवनशैली, कसरत की कमी, नशे का सेवन, अधूरी नींद और मानसिक तनाव कैसे युवाओं में दिल की बीमारियों का कारण बन रहे हैं. ICMR की रिपोर्ट भी भारत में दिल की बीमारियों के बढ़ते मामलों की पुष्टि करती है.