Cow Politics in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गाय पर सियासत गरमा गई है. समोदा और गुल्लू में गायों की मौत पर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राजधानी से लगे 3 गांवों में 40 गायों की मौत है. उन्होंने कहा कि गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने समोदा के साथ खरोरा और गुल्लू में भी जांच की. जांच में पाया कि गायों की मौत भूख से हुई थी.