टीकमगढ़ (Tikamgarh) के जतारा ब्लॉक में एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने ठंड से बचने के लिए बच्चों की किताबें जला दीं. इन किताबों को मध्य प्रदेश सरकार ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त में दिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक पढ़ाई करने के बजाय आग जलाकर हाथ सेक रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले पर बात करने से इंकार किया है. यह घटना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के रूप में देखी जा रही है, खासकर तब जब पुराने और नए दोनों प्रकार की किताबें आग में जलाई जा रही हैं.