मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया। इस हादसे में 6 लोग कुएं के मलबे में दब गए। जानकारी के अनुसार, तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तीन लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। कुएं की खुदाई का काम किसान ने राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेके पर दिया था। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.