Illegal Drugs : Kharkheda में संतरे के बगीचे में चल रही ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश

  • 5:55
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2025

नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के क्रम में मध्य प्रदेश इकाई (CBN Madhya Pradesh Unit) के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना पर मंदसौर (Mandsaur) के थाना और तहसील- गरोठ के गांव खारखेड़ा के पास स्थित एक संतरे के बगीचे (Orange Farm) में तलाशी ली और अवैध साइकोट्रोपिक ड्रग एमडीएमए पाउडर के निर्माण के लिए स्थापित एक गुप्त प्रयोगशाला (Secret Lab) का भंडाफोड़ किया. यह गुप्त प्रयोगशाला पूरी तरह से सुनसान जगह पर बनाई गई थी, जहां कोई पहुंच मार्ग नहीं था. सीबीएन अधिकारी पैदल ही गुप्त प्रयोगशाला में पहुंचे और संतरे के बगीचे के अंदर एक संरचना का निर्माण पाया. 

संबंधित वीडियो