छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर पंचायत का दौरा कर मिशन अमृत 2.0 के तहत चल रहे जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह योजना क्षेत्र में स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए