मकर संक्रांति के अवसर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए नदियों और तालाबों में पहुंचे। इस दिन लोग सूर्य देवता की पूजा करते हुए पानी में स्नान करते हैं और दान-पुण्य करते हैं। यह एक धार्मिक परंपरा है, जहां लोग अपने पापों का नाश करने और पुण्य लाभ की आशा में जल में डुबकी लगाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न मेलों और पूजा कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.