मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं. कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. विरोध को बढ़ता देख अब पार्टी ने सख्त कदम उठाया है और एक चेतावनी पत्र जारी किया है. इस पत्र में साफ निर्देश दिए गए हैं कि नियुक्ति के विरोध में की गई सभी सोशल मीडिया पोस्ट 24 घंटे में हटाई जाएं, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.