बेरला नगर पंचायत के बीजेपी नेता यतीश द्विवेदी के भतीजे प्रवीण (प्रतीक) द्विवेदी की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. जो दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे, वही कातिल बन गए. महज एक 'अश्लील गाली' की वजह से उपजे विवाद ने प्रवीण की जान ले ली.