MP के जिलों की सीमाएं फिर से निर्धारित होंगी: सीएम मोहन

  • 3:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

शिंदे की छावनी स्थित खल्लासीपुरा में विराजित होने पहले 25 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रविवार करीब रात आठ बजे की है। शिंदे की छावनी मुख्यमार्ग पर नबाव साहब के कुएं सामने जैसे गणेशजी के रथ को कट से निकाला गया तो सड़क में गड्ढे में पहिया जाने से प्रतिमा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

संबंधित वीडियो