Rajnandgaon Parcel Bomb Case: X Girlfriend के पति को भेजा मौत का तोहफा, खौफनाक साजिश | Chhattisgarh

  • 4:07
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2025

 

Rajnandgaon Parcel Bomb Case: एकतरफा प्यार और आशिकी के सनकपन के चलते छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) जिले गंड़ई थाना क्षेत्र में एक युवक ने बम बना कर भेज दिया युवक के घर... जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ किया है. यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के अंदर दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल बम तैयार किया और उसे गिफ्ट पैक कर भेज दिया. किस्मत ने साथ दिया, नहीं तो पूरा इलाका एक बड़े धमाके से हिल जाता... मामला तब उजागर हुआ, जब गंडई निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा. बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ.

संबंधित वीडियो