Madhya Pradesh News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की देर रात अचानक सड़क मार्ग से उज्जैन से रतलाम पहुंच गए. तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासन के लिए चौंकाने वाला रहा. जैसे ही सीएम के आने की सूचना मिली, प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तैयारियां शुरू कर दी गईं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें रविवार दोपहर 1 बजे रतलाम पहुंचना था, लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वे देर रात ही सड़क मार्ग से सीधे रतलाम आ गए. सीएम का कार्यक्रम अचचानक बदल जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया.