बुरहानपुर में नगर निगम के कर्मचारी संजय जंगाली की बेटी योगिता जंगाले ने डेंटिस्ट बनकर वाल्मीकि समाज का नाम रोशन किया है... बुरहानपुर के इतिहास में योगिता जंगाले पहली ऐसी बेटी है जिन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखते हुए बीडीएस की परीक्षा पास की है.... और अब योगिता जंगाले ओरल सर्जन बनने के लिए एमडीएस की डिग्री लेकर समाज की सेवा करना चाहती है...