Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति के कई अनोखे रूप देखने को मिलते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के सागर में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु आज भी कन्हैया को चिट्ठी लिखकर अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाते हैं. यह अनोखा मंदिर सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के तट पर स्थित है और लगभग 350 साल पुराना बताया जाता है. #janmashtami2025 #janmashtamispecial #janmashtamicelebrations #mathuravrindavan #krishna #janmashtami #kanhaiya