Bastar के 29 गांवों में Independence के बाद पहली बार लहराया Tiranga

  • 5:54
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2025

CM Sai in Bastar: आजादी के 78 साल बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर क्षेत्र के उन गांवों में तिरंगा शान से फहराया गया, जिसे अब तक नक्सलियों का कोर गढ़ माना जाता रहा है. स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day) के अवसर पर बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के 29 गांवों में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. दशकों से बंदूकों की नली और डर के साये में जी रहे इन गांवों में तिरंगे का फहराया जाना केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बदलते बस्तर की ऐतिहासिक तस्वीर है. #bastar #naxalnews #chhattisgarhnews #independenceday #cmsai

संबंधित वीडियो