Madhya Pradesh Water Crisis: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कई गांवों में जल संकट की समस्या बनी हुई है. जिले में मां नर्दा की भरपूर कृपा है, फिर भी पीएचई विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही से जल समस्या बनी हुई है. करेली विकासखंड का गांव खमरिया में 5000 से भी ज्यादा आबादी रहती है, जहां करीब एक सी सूरत की दो अधूरी पानी की टंकियां देखी जा सकतीं हैं.