पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 66 लोगों के चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस लौटा दिए हैं। इन मोबाइल फोन (Mobile Phone) की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि लोग अक्सर मोबाइल फोन खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराते हैं, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरू करती है और आमतौर पर एक से दो महीने में कुछ सुराग मिल जाते हैं.