Sushasan Tihar in Chhattisgarh: सुशासन तिहार की चौपाल में CM Vishnu Deo Sai ने सुनीं लोगों की समस्या

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बैगा बाहुल्य गांव चूकती पानी पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर राज्य के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी मौजूद रहे. सीएम साय ने गांव में महुआ पेड़ की छांव में सुशासन चौपाल लगाई, जहां ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जमीनी समीक्षा की. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का तेंदू फल और लाल भाजी भेंटकर पारंपरिक स्वागत किया.

संबंधित वीडियो