Sagar Tiger Reserve : Rani Durgavati Tiger Reserve में बसेंगे चीते, पुराना सपना होगा साकार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (पूर्व में नौरादेही) में अब चीते भी नजर आएंगे. करीब 15 साल पहले तैयार की गई चीता बसाहट की योजना अब मूर्त रूप लेती नजर आ रही है. भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) देहरादून ने गुजरात के बन्नी ग्रासलैंड रिजर्व के साथ सागर के इस टाइगर रिजर्व को चीता परियोजना के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में चुना है. WII, देश में चीता प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी है और माना जा रहा है कि आगामी वर्ष तक यहां चीते शिफ्ट कर दिए जाएंगे. यदि ऐसा होता है तो यह देश का पहला वन्यजीव क्षेत्र होगा, जहां बिग कैट फैमिली के तीन सदस्य- बाघ, तेंदुआ और चीता एक साथ देखे जा सकेंगे. वर्तमान में रिजर्व में बाघ और तेंदुए पहले से ही मौजूद हैं.

संबंधित वीडियो