मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शहडोल जिले में तीन ग्रामीणों की मौत के मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने तीनों के परिवार को 25 - 25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही, वन विभाग की टीम को हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि तीनों पर दो जंगली हाथियों ने हमला किया था. वे तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे, जब ये हादसा हुआ. सीएम यादव ने मुआवजे का ऐलान अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया.