Sukma Naxalites: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर एक बार फिर नक्सली हिंसा से दहल गया. पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी पंचायत में दो ग्रामीणों को सरेआम गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. इसके अलावा अन्य दो ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की गई. नक्सलियों ने सोमवार-मंगलवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया.