हर साल दीपावली पर कुछ ना कुछ नया पटाखा ट्रेंड में आता है, इन्हीं ट्रेंडिंग पटाखों के लिए बच्चे जिद भी करते हैं. लेकिन इस बार की कार्बाइड गन यानी ‘देसी पटाखा गन' ट्रेंड बच्चों की आंखों की रोशनी के लिए खतरा बन गया है. ये कोई महज खिलौना नहीं, बल्कि एक ऐसा विस्फोटक जुगाड़ है जो पल भर में आंख पर स्थायी चोट पहुंचा सकता है.