भिंड : एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आरोप है कि युवक को बेरहमी से पीटा गया, पेशाब पिलाया गया और उसके सिर पर पेशाब किया गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है. पीड़ित युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस विधायक ने इस घटना को 'सोच समझकर की गई हत्या की साजिश' बताया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है जो भारतीय संविधान के 'एक आदमी एक वोट एक कीमत' के सिद्धांत को तार-तार करती है. विधायक ने यह भी घोषणा की कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा और आगे की रणनीति का खुलासा बाद में किया जाएगा.