Rewa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा डीआईजी ऑफिस (Rewa IG Office) में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा पर दहेज को लेकर अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि वर्मा ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि पत्नी को गंभीर चोटें आई है. इस मामले में रीवा की बिछिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.