शहडोल में दो सगे भाइयों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने केशवाही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था जिसकी शिकायत चौकी में की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते यह भयावह घटना घटित हुई.