मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक बार फिर बेखौफ रेत माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है! विजयपुर इलाके में अवैध रेत परिवहन को रोकने पहुंचे SDM अभिषेक मिश्रा और TI राकेश शर्मा को माफिया और उनके परिजनों ने घेर लिया. ट्रैक्टर ट्रॉली का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद, विजपुरी गांव में लाठी-डंडे लेकर खड़ी महिलाओं और माफिया के लोगों ने अधिकारियों की गाड़ियों को रोककर हमला करने की कोशिश की. अपनी जान बचाने के लिए SDM और TI को उलटे पांव लौटना पड़ा.