Sukma Naxal Encounter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद, इसे 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्टम एक्स पोस्ट में कहा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान के दौरान 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.