Mohan Cabinet Meeting : Rajwada में मोहन कैबिनेट की बैठक में जानिए क्या है खास

इंदौर का राजवाड़ा (Rajwada Indore) 20 मई को ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बनेगा. राजवाड़ा में मंगलवार को मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद (MP Cabinet Meeting) की विशेष बैठक आयोजित हो रही है. कैबिनेट बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती (Lokmata Devi Ahilyabai Holkar) की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. यह इंदौर के लिये गौरव और ऐतिहासिक क्षण होगा. मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की विशेष बैठक के लिये राजवाड़ा को आधुनिक और परम्परागत शैली में सजाया गया है. बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. यह पहला अवसर होगा जब प्रदेश मंत्रि-परिषद, ऐतिहासिक विरासत से युक्त इस भव्य स्थल पर एकत्रित होकर जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों पर मंथन करेगा. 

संबंधित वीडियो