Chirag Murder Case: चिराग हत्याकांड के आरोपी ने Central Jail में फांसी लगाकर की खुदखुशी

चिराग हत्याकांड (Chirag Murder Case) के आरोपी शिवम जादौन (Shivam Jadon) ने सेंट्रल जेल (Central Jail) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवम को कंडम बैरक में रखा गया था, जहां उसने टॉवेल से फंदा लगाकर खुदकुशी की। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही शिवम की जमानत याचिका खारिज हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक अवसाद में था. 

संबंधित वीडियो