मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में एक आदिवासी महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी गई. मामला बमोरी का है जहां, महिला को कार में लिफ्ट देने के बाद बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया गया. घटना 11 मई की बताई जा रही है. इस मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने जब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद घटनाक्रम का खुलासा किया.