छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों और एक युवक को मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये तीन आदिवासी युवतियों को नौकरी का झांसा देकर आगरा ले जा रहे थे, जहां उन्हें बेचने और धर्मांतरण की योजना थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर हंगामा किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।