MP Education System: Teacher हैं या 'जादूगर' ? इस School में टीचर एक और Class 5!

  • 26:23
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2025

MP Education System: मध्यप्रदेश में शिक्षा का हाल पूछिए तो जवाब मिलेगा सब मैनेज हो रहा है! लेकिन ये 'मैनेजमेंट'अब मज़ाक नहीं, महाकाव्य बन चुका है. ये पक्तियां पढ़कर आप थोड़ा चौंक सकते हैं लेकिन जब आप आगर मालवा के सरकारी स्कूल में पहुंचेंगे तो आप सारा माजरा समझ जाएंगे. राज्य की राजधानी से 200 किलोमीटर दूर मौजूद ये सरकारी स्कूल सच में अजूबा है. यहां कमरा एक है, टीचर एक है और इसी में मौजूद हैं 5 क्लासें. यहां शिक्षक अब गुरु नहीं बल्कि सिस्टम के 'सुपरह्यूमन' बन कर बच्चों को पढ़ाते हैं.

संबंधित वीडियो