Sukma Naxalite Killed: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक भीषण मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मार गिए गए नक्सली कोटला गोंडा पर पांच लाख रुपए का इनामी था. मालूम हो, इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. #naxalencounter #sukmanews #breakingnews #chhattisgarhnews #naxalite #naxaliteencounter #naxal #drg #naxalism #chhattisgarhnews