Bulldozer Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal ) में कथित एमडी ड्रग्स तस्कर (Druggs Smuggler) यासीन मछली (Yaseen Machhli) का बंगला गिराने के मामले पर अब राज्य में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने आनन फानन में की गई इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. #bulldozeraction #yaseenmachhli #drugs #bhopalnews #breakingnews #madhyapradeshnews #mppolitics