School Children Stuck In Flood: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले से सब उफान पर हैं. बुधवार को 30 स्कूली बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे, लेकिन खतरे के निशान से ऊपर बह रही सिंधु नदी ने मासूमों को रास्ता रोक लिया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को पानी के तेज बहाव ने रेस्क्यू रोकना पड़ा, जिसके बाद बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए उन्हें इलाके के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया. #shivpuri #floodnews #heavyrain #madhyapradeshnews #mpweather #heavyrains