Naxalite Arrest: माओवादियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है, इस दौरान माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार-प्रसार की सामग्री, विस्फोटक सामग्री व जमीन खोदने के औजारों सहित 01-01 लाख के 02 ईनामी माओवादियों सहित 06 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सफलता डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. #bijapur #naxalite #naxal #breakingnews #chhattisgarhnews