शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही मर्यादा तोड़ दें तो समाज में शिक्षा की गरिमा को गहरा आघात पहुंचता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले से सामने आया है. एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक नाबालिग बच्चों को देशी शराब पिलाता हुआ नजर आ रहा है.