Congress का नया आदेश: मंच खत्म, अब नेता भीड़ में! | Gandhi-Ambedkar की फोटो अनिवार्य | NDTV MPCG

  • 4:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

 

अब मंच का झंझट खत्म! मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है — न मंच की भीड़ होगी, न ऊंच-नीच की लड़ाई! कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ से और समापन ‘जन-गण-मन’ के साथ होगा। हर जलसे में महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो अनिवार्य होगी। अब नेता नीचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे। स्वागत सूत की माला से होगा, भाषण तय समय में सीमित रहेंगे।

संबंधित वीडियो