Raksha Bandhan पर Burhanpur की इन महिलाओं ने CM Mohan Yadav से मांगा ये Gift | MP Top News | Latest

  • 3:02
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

MP Top News: बुरहानपुर के मालवीय वार्ड में 30 साल से शासन के दिए गए जमीन के रिहायशी पट्टे पर रह रहे 400 से अधिक परिवार परेशान हैं...दरअसल जिस जमीन पर वे रह रहे हैं..वो जिला प्रशासन ने पास के ही कबीर मंदिर निर्णय ट्रस्ट को पौधारोपण के लिए लीज पर आवंटित कर दिया है...स्थानीय लोग इसे बड़ी गड़बड़ी बता रहे हैं...इसी को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची...इस गड़बड़ी को दूर कर राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम के पट्टे चढ़ाने की मांग की है...साथ ही महिलाओं ने सीएम मोहन यादव से रक्षाबंधन के मौके पर राजस्व में जो गड़बड़ी हुई है उसे दुरुस्त कर आदेश के रूप में तोहफा देने की मांग की है...साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है... #breakingnews #madhyapradesh #mpnews #burhanpur #cmmohanyadav #mpnews

संबंधित वीडियो