बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में हो रही है।