बुरहानपुर (Burhanpur) में 19 लाख नकली नोट मिलने के मामले में जांच लगातार जारी है. महाराष्ट्र और खंडवा पुलिस की SIT टीम ने मिलकर मास्टरमाइंड, सस्पेंड डॉक्टर प्रतीक नवलखे (Suspended Doctor Prateek Navlakhe) के सील किए गए घर को खोला और गहन जांच की. मालेगांव और खंडवा में लाखों के नकली नोट पकड़े जाने के बाद जांच का दायरा बुरहानपुर तक पहुंच गया है, जहां सभी आरोपी इसी शहर के रहने वाले हैं.